उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय भरवारी और मंझनपुर के बाहर के अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पॉलिसी धारकों एवं एजेंटों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना भी दिया। साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया।

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के लोगों ने बताया कि पॉलिसी धारकों को ध्यान में रखते हुए नई बीमा पॉलिसी से जीएसटी हटाने, बोनस रेट बढ़ाने, लेट पेमेंट पर जीएसटी हटाने, बंद पड़ी पॉलिसी पर केवाईसी की मांग नहीं करने समेत कई मांगों को लेकर दोपहर को भारतीय जीवन बीमा निगम के भरवारी और मंझनपुर शाखा कार्यालय के बाहर सैकड़ों एजेंटों ने प्रदर्शन किया। ऐसे में किसी तरह का कार्य नहीं किया गया और शाखा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। इस अवसर पर किशन लाल,, अयोध्या प्रसाद कौशल सिंह, उमेश कुमार, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ओपी सिंह, राजीव केसरवानी, राजा ध्यान सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि एलआईसी एजेंट मौजूद रहे।

By

Share
Share