उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप एनएच-2 पर एक बेकाबू ट्रक ने माँ व उसकी दुधमुंही बच्ची को रौंद दिया। जिसके नतीजा यह रहा कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चले कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर डंडवा गाँव निवासी सुरेन्द्र गौतम की पत्नी जो अपने मायके थरियांव थाना क्षेत्र के साहीपुर में रह रही थी। आज दोपहर वह अपने भाई संतोष उर्फ भिक्खू के साथ अपनी तीन माह की मासूम बच्ची को लेकर बाइक से ससुराल जा रही थी।
जैसे ही बाइक आर०टी०ओ० ऑफिस के पहले रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप एनएच-2 में पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे माँ बेटी सहित ट्रक के नीचे आ गई।ट्रंक ने दोनों को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही भाई संतोष चुटहिल हो गया घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में सफल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मृतक के भाई को सदर अस्पताल में इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया।