उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव में जमीनी विवाद को लेकर वृद्ध महिला समेत तीन लोगों को लाठी डण्डा व धारदार हथियार स हमला कर घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार महमदपुर गाँव निवासी स्व० चन्द्रपाल की पत्नी रामसखी उसकी बहू प्रियंका 23 व पुत्री पूनम 18 को गांव के ही शंकर पुत्र फगुनियां, किशोरी, रमेश ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिसमें वृद्ध महिला बुरी तरह से लहुलूहान हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग जाने में सफल रहे।
परिजनों ने घायल वृद्ध महिला को थाने लेकर गये जहॉ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुये इलाज के।लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान बहु प्रियंका ने बताया कि वर्षो पहले शंकर को रामसखी ने जमीन बेची थी पर बैनामा नही करवाया था। पैसा मांगने पर कई बाद धमकी दिया और आज जानलेवा हमला कर दिया है।