उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गाँव मे खागा पुलिस,सुल्तानपुर घोष पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए एक बड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा, अर्धनिर्मित असलहा व असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये है।
वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया जनपद फतेहपुर में सुल्तानपुर घोष पुलिस, खागा पुलिस व सर्विलांस टीम ने मिलकर एक बहुत ही अच्छा वर्क किया है। इसमे एक सस्त्र फैक्टरी पकड़ी गई है। इसमें दो लोग लालमन और ओमप्रकाश गिरफ्तार हुए है। लालमन अपने घर मे एक पाँच फिट का गड्ढा बना कर उसमें लकड़ी का बनाकर उसमें अपने उपकरण सेट कर उसमें काम करता था जिससे आवाज़ बाहर न जाये। इसके लिए एक ओमप्रकाश नाम के ब्यक्ति को रखे हुए था जो खागा निवासी है। वह एक शातिर अपराधी है पहले भी वह घूरपुर, प्रयागराज, खागा, सुल्तानपुर घोष आदि जगहों से जेल जा चुका है।
इनके पास से 16 अदद अवैध तमंचे, एक नली बन्दूक एक अदद, तीन अदद अद्धि बन्दूक, ढेर सारे अधबने तमंचे व अवैध असलहे बनाने के बहुत सारे उपकरण बरामद हुए है। निश्चित ही यह एक अच्छा गुडवर्क है इसके लिए हमारी तरफ से पूरी टीम को 25 हज़ार का नगद इनाम दिया जाता है। और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई भी की जाएगी।