उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देश को टी०बी० रोग से मुक्त करने हेतु मार्च 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर टी०बी० उन्मूलन के लिये जन-भागीदारी का अभियान प्रारम्भ हुआ है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच चलने वाले इस अभियान में सामाजिक / शैक्षणिक संस्थाओं, माननीय जन प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिको द्वारा टी०बी० रोगियों को गोद लेने का कार्य किया जायेगा। जनपद में वर्तमान में 2622 टी0बी0 रोगी है जिनका इलाज चल रहा है।

आज दिनांक 30 सितम्बर 2022 को सेवा पखवाडा के अन्तर्गत टी०बी० रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम निर्धारित था। इस क्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीजों को पोषण आहार वितरित करते हुए मरीजों को अच्छे से देख-रेख करने हेतु टी०बी० विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया साथ ही कार्यक्रम में जन भागीदारी बढ़ाने हेतु गणमान्य नागरिकों से आवाहन किया। आज जिले में खागा, हुसेनगंज, जहानाबाद, बिन्दकी, और खजुहा में जन प्रतिनिधियों तथा सरकारी / प्राईवेट डाक्टरों, जॉच घरों, मेडिकल स्टोर द्वारा बड़ी संख्या में टी०बी० रोगियों को पोषण आहार वितरित करते हुए अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। 17 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक कुल 850 टी०बी० मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया।

By