उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में रक्तकेन्द्र का केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन भारत सरकार द्वारा, रक्त केंद्र के सेपरेशन यूनिट के सफल संचालन हेतु टीम भेजकर रक्तकेन्द्र का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के औषधि निरीक्षक मौजूद रहे । केंद्र सरकार की ओर से प्रणव बाजपेयी और राज्य सरकार की ओर से विनय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से रक्तकेन्द्र का निरीक्षण किया।

टीम द्वारा निरीक्षण आख्या ड्रग कंट्रोलर को भेजी जाएगी। ड्रग कंट्रोलर ( औषधि नियंत्रक ) निरीक्षण आख्या के पश्चात लाइसेंस जारी करेंगे, उसके बाद ही रक्तकेन्द्र कि रक्त अवयव इकाई शुरू होगी। निरीक्षण करने आई टीम ने लाइसेंस के लिए 90℅ अपनी रिपोर्ट में सहमति जता दी है। रक्त केंद्र से विभागाध्यक्ष डॉ ० वरद वर्धन विसेन, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ल, लैब टेक्नीशियन ब्रज किशोर, संतोष कुमार और शोषल सिंह फार्मासिष्ट लवकुश सिंह, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, परामर्शदाता दीपाली वर्मा सहित अन्य लोग रहे। विभागाध्यक्ष डॉ० वरद वर्धन विसेन और टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला ने रक्तकेन्द्र का निरीक्षण करवाया।

By