उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिल चौकी के समीप एनएच-2 पर सोमवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर से टकराकर रिटायर्ड खनिज ज्वाइंट डायरेक्टर का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हरदों सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जहां मृतक के घर में कोहराम मच गया वहीं आस-पास जिले के खनिज अधिकारियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच मृतक के पिता को ढाढंस बंधाया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना सिविल लाइन मुहल्ला ताशकंद निवासी जय प्रकाश का पुत्र आकाश कानपुर रेलवे में जेई के पद पर तैनात था। आज सुबह आठ बजे बाइक से कानपुर जा रहा था। जैसे ही वह मंझिल गांव के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी हाईवे पार कर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर से बाइक टकरा गई और बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को हरदों सीएचसी पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता समेत हमीरपुर, रायबरेली, बांदा, कानपुर एवं लखनऊ के खनिज अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां मृतक के पिता को ढाढंस बंधाते रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By