उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ले में रविवार की रात घर के सामने बने कुएं में युवक गिर गया। मुहल्ले वासियों सहित फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करके उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ला निवासी राम सजीवन लोधी का 26 वर्षीय पुत्र राजकुमार लोधी शराबी था। बताते हैं कि रविवार की रात नौ बजे वह शराब के नशे में घर के सामने बने कुएं में गिर गया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंच उसे निकालने का प्रयास करने लगे। कई बार रस्सी पकड़कर ऊपर खींचा गया लेकिन नशे की हालत में बार-बार रस्सी छूट रही थी। तभी उसे बचाने के लिए मुहल्ले का ही चुन्नू का पुत्र अरूण नीचे उतरकर सहारा देने लगा, लेकिन वह भी कामयाब न हो सका। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग बारह बजे राजकुमार को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्तम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
