पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपने घर का बिजली बिल शून्य कर सकते हैं। मंगलवार को बजट पेश करने से पहले केंद्र सरकार ने मुफ्त बिजली योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम को 4,950 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थी अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपने घर के बिजली बिल को फ्री कर सकते हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना के लिए सरकार 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी देती है। इसके अलावा इसमें 25 साल की वारंटी भी है। PM Surya Ghar Yojana Online आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़।

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो, हलफनामा निवास प्रमाण पत्र
*PM Surya Ghar Yojana Online आवेदन कैसे करे। पीएम सूर्यनगर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे की ओर दिए गए।निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अपना राज्य चुनें। इसके बाद अपनी बिजली वितरण कंपनी चुनें। अब अपना मोबाइल और कंज्यूमर नंबर डालें। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालें, कैप्चा भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रूफटॉप सोलर के लिए अप्लाई करें। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो, हलफनामा और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By