उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुंशी प्रेमचन्द सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद स्तर से संदर्भ दाता के रूप में वरिष्ठ डायट प्रवक्ता विनय मिश्र,डायट प्रवक्ता श्रीमति भारती सिंह समस्त एसआरजी राजेश त्रिपाठी,जयचंद्र पांडेय,राजेश त्रिपाठी, एवं जनपद में निपुण कार्यक्रम के तहत आकादमिक सहयोगी के रूप में कार्यरत एलएलएफ टीम द्वारा दो अलग-अलग बैचों नवीन पाठय पुस्तक और संदर्शिका आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन की शुरुआत करते हुए निपुण कक्षाओं कक्षा 1 से 3 में भाषा शिक्षण की योजना तथा महत्व पर चर्चा करते हुए एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम पर प्रतिभागियों की समझ बनाई गई। प्रशिक्षण के द्वितीय एवं तृतीय दिवस में भाषा के सत्र और गणित शिक्षण से जुड़े एन सीई आर टी आधारित नवीन पाठ्यक्रम,संदर्शिका आदि पर प्रतिभागियों की समझ बनाते हुए तृतीय दिन के अंतिम सत्र में कक्षा 4 एवं 5 से जुड़े आयामों पर चर्चा की गई।इसके बाद प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस में सभी प्रतिभागियों के साथ अंग्रेजी भाषा के सत्रों पर समझ बनाते हुए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण से जुड़े बिंदु पर द्वि-पक्षीय चर्चा करते हुए समझ बनाई गई।प्रशिक्षण के अंतिम दिन ब्लॉक स्तर पर आए हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा ब्लॉक पर शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण में कैसे सत्र लिए जाएंगे,इस पर 15-15 मिनट के सत्रों की प्रस्तुतीकरण ब्लॉक वार किए गए। वही प्रशिक्षण से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी विनय मिश्र द्वारा डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा,डी सी प्रशिक्षक अशोक त्रिपाठी सहित समस्त एसआरजी टीम,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी गण,जनपद स्तरीय एलएफएफ टीम की उपस्तिथि में प्रशिक्षण का समापन किया गया।प्रशिक्षण प्रतिभागी के रूप में समस्त एआरपी,केआरपी सदस्य तथा ब्लॉक स्तरीय एलएलएफ टीम की उपस्तिथि रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By