उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर उसरैना गांव के समीप ट्रक चालक अपनी ट्रक खड़ी कर कर जैसे ही रोड पर उतरा। तभी रोड से निकला अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे ट्रक चला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रांत के जयपुर जनपद के बेवार थाना क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर अजमेर रोड बाईपास निवासी रमजान अली का 33 वर्षीय पुत्र अब्दुल हमीद जो पेसे से ट्रक चालक था। वह अपना लेकर फतेहपुर जनपद से निकल रहा था। जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर उसरैना गांव के समीप अपना ट्रक खड़ा कर जैसे ही नीचे उतरा रोड से निकला अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे अब्दुल हमीद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By