उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गुरुवार को ऑनलाइन अटेंडेंस व मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग से संबंधित सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। साथ ही मांग न मानने पर वृहद आंदोलन की घोषणा भी किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि विगत चार वर्षो से हमारी ऑनलाइन अटेंडेंस की जा रही है। लेकिन ऑनलाइन अटेंडेंस में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को शासन स्तर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐप भी सुचारू रूप से काम न करने से कई तरह की समस्याएं आ रही है। जिससे अटेंडेंस देने में दिक्कत होने पर पूरे दिन की छुट्टी लग जाती है। और वेतन काट लिया जाता है। वही कम मानदेय से भी जीवकोपार्जन में परेशानी आ रही है। जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को 24 घंटे कार्य करना पड़ता है। ऐसे हालात में हमारी मुख्य समस्याओं के साथ सात्र सूत्रीय मांग पर सरकार व शासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए। और शीघ्र समाधान भी करना चाहिए। वही शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो वृहद आंदोलन किया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By