उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे अपने पुत्र अंश सिंह के साथ हुए अन्याय और प्रताड़ना की शिकायत की है। पीड़िता प्रीती सिंह के अनुसार, उनके पुत्र अंश सिंह का चार वर्ष पूर्व सागर कान्वेन्ट सेकेन्डरी स्कूल, सागर बिहार अन्दौली रोड, फतेहपुर में कक्षा 1 में एडमिशन हुआ था। वहीं प्रीती सिंह का आरोप है कि स्कूल प्रशासन प्रतिवर्ष एडमिशन फीस लेता है और कापी-किताबें व यूनिफार्म को विशेष दुकान से खरीदने के लिए दबाव बनाता है। उनका कहना है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले अधिकतर शिक्षक पढ़ाने में असमर्थ हैं l और स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूलता है। फीस में किसी भी प्रकार की देरी होने पर बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता है। जिससे बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं और स्कूल जाने से मना कर देते हैं। 24 जुलाई को प्रीती सिंह के पुत्र अंश सिंह को सभी बच्चों के सामने बेइज्जत करके स्कूल से निकाल दिया गया। प्रीती सिंह का कहना है कि जब उन्होंने 23 जुलाई को स्कूल से फीस की रसीद मांगी, तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें रसीद देने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें सभी जगह पैसा देना पड़ता है, इसलिए वे इस तरह की वसूली करेंगे। प्रीती सिंह ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है। कि इस मामले की जांच कराकर प्रतिवर्ष ली जाने वाली प्रवेश शुल्क और अधिक वसूली गयी फीस वापस कराई जाए। और उनके पुत्र अंश सिंह को विद्यालय में पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया जाए। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबन्धक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाई करने की मांग की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By