उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली एक लड़की ने सोशल मीडिया के जरिये हरियाणा निवासी एक लड़के से इश्क कर प्यार की पेंगें बढ़ाकर प्यार को परवान चढ़ाया और दुल्हन ने दूल्हे को बुलाकर शादी रचा ली और पैसा व जेवरात लेकर फरार हो गई। घटना के बाद पुलिस ने युवती की सहेली सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में आज प्रेमी जोड़ों ने परिवारीजनों के बीच शादी रचा ली और शादी के रश्म के बाद दुल्हन रुपए व जेवरात लेकर मौके से फरार हो गई। घटना के बाद पुलिस ने युवती की सहेली सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की रहने युवती को सोशल मीडिया के जरिये हरियाणा के रहने वाले युवक के साथ प्यार हो गया, प्यार इतना परवान चढ़ा की दुल्हन ने दूल्हे को शादी के लिए हरियाणा के करनाल जिले के सिटी थाने के जुंडला गेट मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद व उसके परिवारीजनों को बिंदकी बुला लिया और नगर के गाँधीनगर मोहल्ले स्थित एक स्वीट हाउस स्थित कमरे में शादी रचा ली। शादी के समय कमरे में दूल्हे की माँ कमलेश ,फूफा पलाराम , बुआ प्रेमा देवी , बहन इनु और वधु पक्ष के भी लोग मौजूद थे।
शादी के रश्म के बाद युवती अपने परिवारीजनों के साथ होटल के कमरे में वापस आ गई और सहेलियों से मिलने का बहाना बनाते हुए वर पक्ष का 60 हजार रुपए , 15 हजार रुपए के नए कपडे व डेढ़ से दो लाख के जेवर लेकर गायब हो गई। दूल्हा देर शाम तक दूल्हन के इन्तजार में होटल में इंतजार करता रहा लेकिन जब दुल्हन वापस नहीं आई तब इस बात की लिखित शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।