उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भीतरगांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। ट्राली में सवार आधा सैकड़ा श्रद्धालु पानी में डूब गये। श्रद्धालु मंदिर में मुंडन संस्कार कराकर घर लौट रहे थे। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई 2 दर्जन से अधिक घायल हो गए। ह्रदय विदारक हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। वहीं बचाव कार्य में डीएम एडीजी जोन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच राहत मचाव कार्य  में लगा हुआ है।

जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कोरथा गाँव से फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर मुंडन संस्कार कराने ट्रैक्टर ट्राली से गये थे। देर रात वापस लौट रहे थे गाँव से कुछ दूर भीतरगांव के समीप अचानक मवेशी सामने आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। ट्राली पलटने से हाहाकार मच गया। चारो ओर चीख पुकार गूँजने लगी सुनने वालों की रुह कांप गई। चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य कर श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। 15 एम्बुलेंस से भीतरगांव सीएचसी भेज दिया। जहाँ डाक्टरों की टीम ने 25 लोगों को मृत घोषित कर दिया। और लगभग 23 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भेज दिया है।घटना की सूचना पर डीएम एडीजी जोन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य कर सभी को बाहर निकाला कर सुरक्षित किया। ह्रदय विदारक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक श्रद्धालुओं को मुआवजा राशि देने का आस्वाशन दिया है।

I

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतकों की सूची इस प्रकार है

 

1 मिथलेश 50वर्ष – पति रामसजीवन ।

2 केशकली पति देशराज ।

3 किरन पिता शिवनारायण।

4 – पारुल पिता रामाधर ।।

5 – अंजली पत्नी रामसजीवन

6 – रामजानकी पुत्री छिद्दू

7 – लीलावती पति रामदुलारे

8 – गुड़िया पति संजय

9 – तारा देवी पति  टिल्लू

10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह

11 – सान्वी पिता कल्लू

12-  शिवम पिता कल्लू

13 – नेहा पिता सुंदरलाल

14 – मनिसा पिता रामदुलारे

15- ऊसा पति ब्रजलाल

16- गीता सिंह पति शंकर सिंह

17 –  रोहित पिता रालदुलारे

18- रवी पिता शिवराम

19 – जयदेवी पति शिवराम

20 – मायावती पति रामबाबू

22 सुनीता पिता प्रहलाद

23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन

24 – फूलमती पति स्व सियाराम

25 – रानी पति रामशंकर

By