उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजित किया गया। इसमें एजुकेशन कक्षा के  102 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन  वितरित किए गए। इसमें मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों से भी बातचीत की। मंत्री ने विद्यार्थियों को सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालनकर्ता शोभित गुप्ता ने कहा कि पहले तख्ती होती थी। अब स्मार्टफोन  ने तख्ती का रूप ले लिया है। विद्यार्थी पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें। मैनेजमेंट कमेटी ने कहा कि समय की मांग और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन  वितरण की शुरुआत की है। यह विद्यार्थीयो के हित में उठाया गया सरकार का कदम सराहनीय है। कोरोना काल में मोबाइल न होने से  पढ़ाई प्रभावित रही थी। स्मार्टफोन  मिलने के बाद अब पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

By