उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्रान्तर्गत टेक्सारी मोड पर नेशनल हाइवे दो के किनारे धर्मकांटा मे आईजी ने डाला छापा, प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम ने थाना क्षेत्र में लूटकर लाई गई चार ट्रक सरिया पकड़ी और आई जी ने थरियांव एसओ व हल्का इंचार्ज सहित एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। चोरी की सरिया बेंचने वाले 7 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 ट्रेलर पर लदे कुल 35 बण्डल सरिया व जमीन पर पड़े अलग-अलग आकार की चोरी की सरिया 06 टन 03 कुन्तल 80 किग्रा0 व 04 अदद लोहे का एण्गल व 26 बण्डल लोहे का मोटा तार व 02 बण्डल लोहे के पतले तार व काटने व तौलने के उपकरण व 03 अदद ट्रेलर बरामद किया गया।
आज थाना पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर सूचना 7 आरोपीयो को गिरफ्तार उनके कब्जे से 35 बण्डल सरिया व जमीन पर पड़ी अलग अलग आकार की सरिया, 04 अदद लोहे का एंगल, 26 बण्डल लोहे का मोटा तार व 02 बण्डल लोहे का पतला तार काटने व तौलने के उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी झारखंड के हजारी बाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के रसैया धमना निवासी बुद्धन का 40 वर्षीय पुत्र भारत साब, झारखंड के चतरा जिले के राजपुर क्षेत्र के गडिया निवासी शीबू यादव का 40 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव, झारखंड के हजारी बाग जिले के बहरी थानां क्षेत्र के पूराहार निवासी मुंशी यादव का 25 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार यादव, झारखंड के चतरा जिले के मजुरहट थानां क्षेत्र के अलखडीहा निवासी लल्लन शाह का 20 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार, झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी थानां क्षेत्र के ईटखोरी निवासी भुनेश्वर रविदास का 22 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार रविदास, थरियांव थानां क्षेत्र के भारतपुर गाँव निवासी अतर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र सोभित उर्फ ननका, कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे के वार्ड नम्बर 2 निवासी पप्पू मौर्या का 28 वर्षीय पुत्र सूरज मौर्या को न्यायालय भेजा गया।वही अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही लापरवाही एवं उदासीनता के फलस्वरुप थानाध्यक्ष थरियांव रणजीत बहादुर सिंह, उ०नि० वृजेश यादव व आरक्षी आशीष कुमार यादव को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न की गयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
