उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गांधी जयंती पर युवा विकास समिति द्वारा गांधी पार्क सिविल लाइन फतेहपुर पर नेकी की दीवार का चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा के द्वारा शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि नेकी की दिवार ऐसी दीवार है जहां एक तरफ लिखा हुआ है। जो भी चीज आपके पास अधिक है वो यहां छोड जाएं तो दूसरी तरफ लिखा है, जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाएं। उक्त दीवार शहर के 2 स्थानों पर संचालित है। रविवार को जिले में युवा विकास समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए ‘नेकी की दीवार’ की शुरूआत की गई।
उक्त अभियान के उद्घाटन कर्ता चेयर मैन प्रतिनिधि हाजी रजा व समिति प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। गरीबों के लिए वरदान साबित होगी नेकी की दीवार इसकी शुरूआत करते हुए। सभासद विनय तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के साफ कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह नगर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार’ को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इस मौके पर आफताब, अजय, अमिति सिंह, कंचन मिश्रा मुकेश, अयनेश, आशीष, प्रकाशनशू , विकास त्रिवेदी, आदि लोगों ने चीजें भेंट किया।