उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की डीघ गांव में घर के बाहर लगे बिजली के खम्भे में उतरे करंट की चपेट में युवक आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजन उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते मे मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी सुखराम का 24 वर्षीय पुत्र विजय घर के समीप लगे बिजली के खम्भे में उतरे करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसको परिजन इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई रमेश ने बताया घर के बाहर बिजली के खम्भे में बारिस की वजह से करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आने बाद हम लोग पहले बिंदकी सीएचसी लेकर गए वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share