उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बैहरांडा गाँव में शुक्रवार की शाम मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने तीन लोगों को लाठी-डंडों से मार-पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहाँ गंभीर रूप से घायल वृद्ध को डॉक्टर ने रेफर कर दिया। घायल से मिली जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बैहरांडा गांव निवासी स्व. राजा का 60 वर्षीय पुत्र कपूर सिंह का गांव के ही कमलेश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर कमलेश अपने अन्य भाई राकेश, सोनू पुत्रगण जगदीश, मुनीम पुत्र सुल्तान एवं ननका उर्फ सुल्तान ने मिलकर घर के अंदर घुसकर सभी को लाठी-डंडों से पीटा।

जिसमें कपूर सिंह, उसका भतीजा जगपाल व अतुल 12 वर्ष पुत्र जगपाल घायल हो गए। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए असोथर स्वास्थ केंद्र लेकर गई। जहाँ डॉक्टर ने कपूर को जिला अस्पताल लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share