उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की गाजीपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर हत्या के अभियोग में वांछित आरोपी को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना गाजीपुर में घटित संसनीखेज हत्या में पंजीकृत मु0अ0सं0 151/2024 धारा 103(1) B.N.S. में नामित आरोपी राकेश पासवान पुत्र जयराम उर्फ कल्लू निवासी ग्राम हथेमा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को 24 घण्टे के अन्दर थाना गाजीपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मन्नीलाल के ट्यूबबेल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी की निशादेही पर ननकू व कल्लू के खेत की झाड़ियो से आला कत्ल एक अदद बाँका लोहे का धारदार खून से सना हुआ व एक अदद डण्डा बांस का बरामद किया गया। और कार्यवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया। पूँछ तांछ में आरोपी राकेश पासवान ने बताया कि मेरी पत्नी हीरन से मृतक मौजीलाल के नाजायाज सम्बन्ध थे। जब इसकी चर्चा गांव में होने लगी तो मेरी पत्नी आत्महत्या कर ली थी। गांव वाले तथा उसके परिवार के लोग आये दिन यह कहते थे कि इसी मौजीलाल की वजह से उसकी पत्नी की मृत्यु हुई है। कल मौजीलाल उसके गांव हथेमा में ढोलक बजाने आया तो उससे रहा नही गया गुस्सा और आवेश में आकर उसने सड़क के किनारे मौजीलाल के सिर पर डण्डे से प्रहार करके गिरा दिया तथा धारदार बांके से उसका गर्दन काट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share