उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 लखनऊ रोड बाईपास पर आगे चल रहे ट्रेलर से पीछे चल रहा ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरा तुर्क चारा गांव निवासी सोमियर यादव का 48 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव जो ट्रक चालक था। वह ट्रक पर भाड़ा लादकर निकला था।

जब वह फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 लखनऊ रोड बाईपास पर पहुंचा। तभी आगे चल रहे ट्रेलर से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

