फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 लखनऊ रोड बाईपास पर बने ओवर ब्रिज पर ट्रक और डम्फर की भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के रोटीगंज थाना क्षेत्र के डडिया गांव निवासी यदुनाथ शुक्ला का 50 वर्षीय पुत्र विनय कुमार शुक्ला जो ट्रक चालक था। वह कानपुर जनपद से ट्रक पर भाड़ा लादकर प्रयागराज के लिए निकला था। जब वह फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 लखनऊ रोड बाईपास पर बने ओवर ब्रिज पर पहुंचा।

तभी ट्रक और डम्फर की भिड़ंत हो गई। जिसमे ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

