फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित चौडगरा में सब्जी लेकर जा रहे बाइक सवार की दूसरी बाइक सवार ने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उस्को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के दरियाव खेड़ा गांव निवासी किसन पाल का 35 वर्षीय पुत्र रवि कुमार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित चौडगरा से सब्जी लेकर बाइक से जा रहा था। तभी रोड से निकली दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिससे रवी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला एसपताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुऎ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया हादशे के बाद से उसकी पत्नी सीमा का रोरो कर बुरा हाल है मृतक के एक 6 वर्षीय पुत्र अर्नु और दूसरा ढाई वर्षीय पुत्र आयुष है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

