उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कस्बा के मुहल्ला नई बस्ती में बुधवार को खेत में पानी लगाने को लेकर दिन दहाड़े चचेरे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी राम प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र उदय भान उर्फ छोटू का आज अपने चचेरे भाई राजकुमार से खेत में पानी डालने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि राजकुमार अपने अन्य परिवार व तीन अज्ञात लोगों के साथ चचेरे भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।

दिन दहाड़े हुई हत्या से जहां मुहल्ले में हड़कंप मच गया वहीं हत्याकांड की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जैसे ही इसकी जानकारी आला अधिकारियों को हुई तो तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए।

घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने परिवार के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य फरार आरोपीयो की तलाश में जुटी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

