उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के चिन्तनपुर मजरे रें गाँव में मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के भाई ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार चिंतनपुर मजरे रें गांव निवासी जयनारायण प्रजापति की 52 वर्षीय पत्नी बरमदेवी ने मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया।

कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के भाई शिवबली ने बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

