उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव निवासी राकेश का 23 वर्षीय पुत्र मोहित सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरांया गाँव से अपनी 32 वर्षीय बहन कमला देवी पत्नी अवधेश कुमार और उसकी 5 वर्षीय पुत्री पायल व डेढ़ वर्षीय पुत्री पारुल को बाइक पर सवार कर घर बहन को राखी के त्योहार लेकर कूरा गाँव लौट रहा था।

जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गाँव के समीप पहुँची तभी ई-रिक्से से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक पर सवार सभी चारो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 वर्षीय पायल को घर भेजते हुए कमला देवी और उसकी पुत्री पारुल को सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी हकीम व पायलेट सतेंद्र के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वही मोहित को दूसरी एम्बुलेन्स के ईएमटी रामु के साथ जिला आपताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

