फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के मवई गाँव में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर सीओ जाफरगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस ने मौके से हत्यारे भाई को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार मवई गांव निवासी बिहारी सिंह का 45 वर्षीय पुत्र संजय का अपने छोटे भाई सर्वेश से जमीन के बटवारे को लेकर कहासुनी हो गई।

इसी बीच सर्वेश ने अपने बड़े भाई को गोली मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक भाई के शव को लाठी-डंडों से पीट दिया। हत्या के बाद गांव में जहां दहशत फैल गई, वहीं सूचना पर सीओ जाफरगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मौके से ही हत्यारे भाई को आलाकत्ल तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम हाउस में पारिवारिक भाई राहुल ने बताया कि कल शाम दोनों भाईयों ने साथ बैठकर शराब पी और जमीन के बटवारे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच सर्वेश ने तमंचा निकाल कर भाई को गोली मार दिया और उसके बाद डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी ऊमा देवी और पुत्री वैष्णवी व पुत्र कृष्ण का रो-रो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share