उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गाँव में मासूम खेलते खेलते पानी भरे गड्ढे में जाकर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सगुनापुर गाँव निवासी गिरधर का 3 वर्षीय पुत्र अंश गाँव मे खेलते खेलते पानी भरे गड्ढे में जाकर डूब गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादशे की जानकारी परीजनो को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा संदीप ने बताया की घर के पास गाँव निवासी रजोल यादव ने चक्की बना रख्खी थी उसी के लिए गड्ढा बनाया हुआ था। चक्की 10 वर्ष पूर्व बंद हो गई है पर गड्ढा नही बंद किया गया। उसी गड्ढे में बच्चा खेलते खेलते जाकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। गाँव के बच्चों ने देख कर बताया था कि वह गड्ढे में गिर गया है। हादशे के बाद से बच्चे की माँ सोनी देवी का रोरो कर बुरा हाल है मृतक अपनी माँ बाप का इकलौता पुत्र था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share