उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गाँव के समीप रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चक विसौली गाँव निवासी स्व. सुरेश का 20 वर्षीय पुत्र निर्भय सिंह का सन्दिग्ध अवस्था मे मलवां थानां क्षेत्र के कोराई गाँव के समीप रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने बताया की भाई घर से बाहर गया था। रात 11 बजे प्रसाशन ने फोन कर बताया की भाई की मौत हो गई है। मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया की भाई की हत्या कर उसे शव को रेलवे ट्रैक में फेंका गया है। भाई ने बताया मृतक लखनऊ में पढ़ाई करता था और 20 दिन पूर्व घर आया था। हमारा एकता ग्रुप फर्म के मालिक राजू सिंह और प्रदीप सिंह से ज़मीनी विवाद चल रहा था। हम लोगो के एक बहन रुचि और पाँच भाई संजय सिंह, अजय सिंह, अभय सिंह और मृतक निर्भय सिंह व सनी सिंह में निर्भय की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया है। राजू सिंह व प्रदीप सिंह ने हमारे भाई की हत्या की है और हम लोगो को भी जान से मारने की धमकी दे रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share