उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 2 पर सोमवार की देर रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के पवारनपुर पोस्ट सिधांव निवासी विनय कुमार सिंह पुत्र रणमंगल सिंह व संदीप कुमार पुत्र बलजीत के साथ 30 वर्षीय किरन सिंह पत्नी हरिश्चंद्र निवासी चासण पोस्ट रानी बिरगवां थाना भूप जिला भिंड मध्य प्रदेश रात दस बजे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रेलवे लाइन पार करते समय तेज रफ्तार आ रही डिबरूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में किरन आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

