उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर जोनिहा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप बाइक सवार महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के असती कॉलोनी निवासी राम शिरोमन का 25 वर्षीय पुत्र अरुण बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था।

जब उसकी बाइक राधा नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर जोनिहा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के लिए वह रोड की पटरी पर बाइक लेकर उतर गया। तभी महिला को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे बाइक सवार अरुण घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share