उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 मे काली माता मंदिर के पास स्थित ननका सोनकर के मकान मे कौशांबी के कटरा गाँव निवासी 23 वर्षीय विकास सोनकर पुत्र मिलन सोनकर मजदूरी कर रहा था। मजदूरी करते समय छत पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बता दें कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे विकास सोनकर छत पर मजदूरी कर रहा था तभी छत से लगभग 1 मीटर की दूरी पर हाई टेंशन तार में 11000 वोल्ट का करंट दौड़ रहा था। अनजाने में युवक तार की चपेट में आ गया जिससे करंट लगने से युवक अचेत हो गया। युवक पर पानी डाल कर होश मे आने पर आनन फानन में युवक को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर विकास सोनकर को रेफर कर दिया मकान मालिक ननका सोनकर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से लंबे समय से मांग की जा रही है कि हाई टेंशन तार को हटाकर कहीं दूसरी जगह ले जाएं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।आरोप लगाते हुए कहा कि आज बिजली विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

