उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में बांग्लादेश में हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक आर्थिक व धार्मिक शोषण एवं अत्याचारों को लेकर विश्वहिंदू परिषद्, बजरंगदल ,आर एस एस व क्षेत्र के अन्य धार्मिक संगठनों एवं सैकड़ों नगरवासियों ने संरक्षण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के सम्बोधन में उप जिलाधिकारी अजय कुमार को ज्ञापन देकर मांग किया। उन्होंने दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि विगत दिवसों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाचार पत्रों व सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त सूचनाओं से ज्ञात हुआ है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार लगातार हमला हो रहे हैं। उत्पीड़न,शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित हैं। बांग्लादेश में अराजकता व निष्प्रभावी कानून ब्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिन्दुओं का आर्थिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिन्दुओं को लक्ष्य मान कर उसके धार्मिक तथा व्यवसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्रायः होती रहती थी। परंतु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने विभत्स रुप ले लिया है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किया जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देख कर संपूर्ण देश का हिंदू आक्रोर्षित है। जिसपर मांग करते हुए कहा है कि हिन्दू रक्षक समिति तथा अन्य हिन्दू संगठन बांग्लादेश में व्याप्त इन अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवहार से पीड़ित हिंदूओं तथा अल्पसंख्यक के परिजनों व उनके व्यावसायिक धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व संरक्षण किया जाए। इस मौके पर नगर पंचायत खागा, धाता, किशनपुर धाता चेयरमैन, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रस सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कई सैकड़ा नगर वासी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

