उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के काही गाँव में संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार काही गांव निवासी कुलदीप की 25 वर्षीय पत्नी शारदा देवी ने शनिवार की शाम घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी एक मई 2020 में अर्जुन सिंह के पुत्र कुलदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन सोने की चेन, एक लाख रूपया की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर सास फूलकली, देवर संजय, ननंद पुष्पा व ममता ने उसकी भतीजी को मारने-पीटने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी पर लटका दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share