उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोटिया गाँव में शुक्रवार की देर रात खाना खाते समय फर्राटा पंखे की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कोटिया गांव निवासी कृष्णपाल सिंह का 26 वर्षीय पुत्र भोले सिंह रात लगभग साढ़े आठ बजे खाना खाने के लिए बैठा था। तभी फर्राटा पंखा सही करने के लिए जैसे ही उसने हाथ लगाया वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

