उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के दानियालपुर गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवक की घर में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल कर रही है। परिजनों के अनुसार उसको किसी कीड़े ने काट लिया है। जानकारी के अनुसार दानियालपुर गांव निवासी मिश्रीलाल का 22 वर्षीय पुत्र शिवशंकर रात खाना खाकर घर में सो रहा था। सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजन उसे उठाने लगे। तभी देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार उसकी किसी कीड़े के काटने से मौत हो गई है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वह शराब पीने का आदी था। अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

