उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर भिटौरा चौराहे पर शनिवार की रात चार पहिया व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई वहीं मौसी ने चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार तारापुर गांव निवासी राजबहादुर उर्फ बचोली का 18 वर्षीय पुत्र अमित हुसैनगंज सीएचसी के सामने स्थित आशा पैथोलाजी में काम करता था। बताते हैं कि रात नौ बजे कुछ लोगों का फोन उसके पास आया जिस पर वह घर से बाइक लेकर निकल गया। तभी चौराहे के समीप चार पहिया से उसकी भिड़ंत हो गई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की मौसी सरोज देवी ने बताया कि उसके भांजे के पास गांव के ही सचिन का फोन आया था। जिस पर वह घर से निकला था तभी सचिन उसके साथी आदर्श, सेंगर व दो अज्ञात लोगों ने जानबूझकर बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसके भांजे की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share