उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थानां क्षेत्र के हसनापुर सानी गाँव निवासी मन्नी लाल पुत्र शिव चरन के द्वारा यूपी 112 पर खुद के लड़के आजाद उम्र करीब 17 वर्ष के अपहरण होने के सम्बन्ध में सूचना दी गई थी। इस सम्बंध में सोशल मीडिया में भी खबर प्रसारित की गयी थी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष को तत्काल आवश्यक कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया था। थानाध्यक्ष द्वारा टीमे गठित कर सर्विलांस की मदद से विभिन्न स्थानों पर तलाश कर आज 25 अगस्त को समय करीब भोर 4.30 बजे आजाद पुत्र मन्नी लाल को ग्राम कोराई के पास हाईवे के किनारे से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ व प्रारंभिक छानबीन से पाया गया कि आजाद उपरोक्त गांव की ही लड़की से इस्टाग्राम पर बातचीत करता था। जिसकी जानकारी लडकी के परिजन को होने पर उलाहना देने उसके घर गये थे। अपने आप को बचाने के लिए युवक ने अपने ही फोन से आवाज बदलकर 10 लाख रुपये की फिरौती अपने घर वालों से मांगी और फोन बंद कर लिया। फिर लगातार अपने फोन को आन आफ करता रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

