उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के भखन्ना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत गांव निवासी 13 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र विजय कुमार विश्वकर्मा जंगल में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार आज मृतक खेतों की ओर धान की फसल देखने के लिए गया था। अचानक तेज धूप होने कारण लगभग 12 बजे दिन में तभी तेज मौसम के साथ ही बिजली चमकने की आवाज उठाने लगीं। और गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। उसी समय पास के खेतों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण युवक भी चपेट में आ जाने से हालत गंभीर हो गई। आस-पास के लोगों को जानकारी होते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर देखा तो परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो लें गये। जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने भी मौका मुआयना किया। और पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वही तहसीलदार ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर जाकर मौका मुआयना किया है। रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। और उन्होंने बताया कि आपदा राहत से मिलने वाली धनराशि चेक आते ही परिजनों को सौंप दी जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By