उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की ललौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के नाले में मिले शव से सम्बंधित दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू, 02 अदद मोबाइल व घटना में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। 29 अगस्त को सरिता देवी पुत्री भगवानदीन उम्र 25 वर्ष निवासिनी ग्राम लोहरगढ़वा मजरे कोण्डार अपने गांव से नौसाद के घर ग्राम ललौली की महिलाओं के साथ मजदूरी के लिये आयी थी। तभी अजय कुमार निषाद अपने एक साथी के सहयोग से सरिता देवी को बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल से भगा कर ले गया। सरिता देवी के मजदूरी करके घर वापस न पहुंचने पर परिवारीजनों द्वारा रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर तलाश व पता किया गया। जानकारी न होने पर भगवानदीन पुत्र साधू निषाद लोहरगढ़वा मजरे कोण्डार की तहरीर पर थाने पर मु0अ0सं0 177/2024 धारा 87/61(2) बीएनएस बनाम अजय कुमार निषाद पुत्र शिवप्रसाद उर्फ ननकवा निषाद निवासी ग्राम पथरी मजरे अढ़ावल व एक अन्य नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। इसी दौरान मृतिका सरिता देवी की लाश घटवापार नाले में पायी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना की टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। एफआईआर में नामित आरोपी अजय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी लाल सिंह निषाद पुत्र जगरूप निषाद निवासी नये थाने के पास कस्बा व थाना ललौली के साथ जुर्म का करना स्वीकार किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर आला कत्ल चाकू, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 103 (1)/238 BNS व 4/25 आर्मस एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय रवाना किया गया। मृतिका सरिता उपरोक्त को पानी पूड़ी खिलाने के लिए रोहित अपनी मोटर साइकिल UP71U0579 HF DELUX से कोर्राकनक मोड़ ले गया था, जहां से घटवापार नाले के पास बहदग्राम लोहरगढ़वा में ले जाकर सरिता देवी का चाकू से गला काटकर हत्या करके शव को बहते हुये नाले में फेंक दिया था। तथा आला कत्ल चाकू को पास की झाड़ियों में छुपा दिया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By