उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था से नाराज सराफा एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों सराफा व्यवसायों ने अपनी समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे। और अपनी सुरक्षा व्यवस्था की मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन को बाजार बंद की चेतावनी दिया। तो पूर्व में हुई सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट और छिनैती के मामलों में पुलिस द्वारा लुटेरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज सराफा व्यापारियों ने अपनी विभिन मांगे अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा की मांग किया गया है। वहीं फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक आनंद स्वरूप रस्तोगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बाकरगंज चौकी से लेकर हनुमान मंदिर चौराहे तक जहां सराफा और सोने की बड़ी दुकान हैं आए दिन यहां घटनाएं होती हैं। लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई पुलिस पिकेट ड्यूटी नहीं रहती है। जिससे आये दिन सराफा व्यापारियों के यंहा घटनाएं होती है। तो वंही फतेहपुर सराफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने कहा कि जिले भर में सराफा व्यापारियों के साथ पूर्व में हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया। तो वही सराफा बाजार में सुरक्षा को लेकर कोई पुलिस गस्त भी नहीं करतीं हैं। जिससे हम सराफा व्यवसायी आये दिन परेशान होते हैं। वहीं पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में पुलिस गस्त नहीं करेगी। तो वह बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे ।इस मौके पर कुलदीप उर्फ पप्पन रस्तोगी ( जिलाध्यक्ष) फतेहपुर सराफा एसोसिएशन, आनंद स्वरूप रस्तोगी संरक्षक सराफा असोशियेशन फतेहपुर, उमेश सोनी फतेहपुर सराफा एसोसिएशन, सहित अन्य व्यापारियों की संख्या मौहजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By