उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में उधारी का पैसा मांगने पर पड़ोसी पिता-पुत्र ने युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी अशोक कुमार का 19 वर्षीय पुत्र हर्ष जो घर पर परचुन की दुकान किए हुऎ है।

उसका उधारी का पैसा मोहल्ला निवासी अनुराग पटेल ऊर्फ कृष्ण पुत्र शैलेन्द्र पटेल के ऊपर दुकान का उधार किया हुआ पैसा बाकी था। उधारी का पैसा मांगने पर पिता-पुत्र ने उसके सर पर चाकू से हमला कर घायल करते हुए फरार हो गए। हदसे की जानकारी परिजनों को तो तुरन्त उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By