उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पारादान कोठी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हसोले खेड़ा गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रपाल विश्वकर्मा का 50 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश विश्वकर्मा के गांव निवासी का स्वर्गवास हो गया था। वह उसके अंतिम संस्कार में सामिल होने बाइक पर सवार होकर गया था। अंतिम संस्कार से लौटते समय जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के पारादान कोठी के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414