उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गैगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर सहित गोवध से सम्बंधित 02 शातिर आरोपी सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के चौकी चौराहा समीप नाज भट्ठा के पास पुलिस मुठभेड़ में घायलो से 02 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, एक अदद मोटर साइकिल, एक राशि गोवंश व गोवध से सम्बंधित उपकरण बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों, टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक खागा के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष मय हमराह के व थानाध्यक्ष हथगांव मय हमराह के रात्रि गश्त व गश्त मिलान में चौकी चौराहा के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि नाज भट्ठा के पीछे ऐराया मशायक दो व्यक्ति गोवध करने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा घेरा बंदी कर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो दोनों आरोपीयो द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर जान से मारने के नीयत से फायर करने लगे आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाई में महफूज उर्फ कल्लू पुत्र अली हसन उम्र 44 वर्ष के दाहिने पैर में घुटने के नीचे व महमूद हसन पुत्र अली हसन निवासी ग्राम हकीमपुर खंतवा थाना खखरेरू उम्र 42 वर्ष के वाये पैर में घुटने के नीचे पिंडली में गोली लगी। जिनको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी हथगांव ले जाया गया। आरोपी शातिर किस्म के गोवध से सम्बंधित अपराधी है। जिसमें महफूज उर्फ कल्लू थाना खखरेरु का मजारिया हिस्ट्रीशीटर व शातिर गैगेस्टर है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर लगभग दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है तथा महमूद हसन के विरुद्ध विभिन्न थानों पर 04 मुकदमें दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414