उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत छीतमपुर गाँव में मौनी कुटी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण का आयोजन किया गया। और दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहाँ जनपद सहित आसपास के गाँव के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुए। शाम को पुडी और खीर श्रद्धालुओं को खिलाया गया। जहाँ देर रात तक भंडारे का आयोजन चलता रहा है। संत महात्मा रामू महाराज ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मौनी कुटी के हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया जाता। और दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के सैकड़ों गावों के आलवा जनपद सहित कई अन्य जनपदों से श्रद्धालु भक्तों मंदिर में प्रसाद और शाम पुडी खीर खिलाया जाता है। वही संतों को अचला और मिष्ठान देकर विदाई गया है। इस मौके पर संचालन कोमल सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब पासवान, रामनायण, महेद, दिनेश, अशोक कुमार सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By