उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पैदल सब्जी लेने जा रहे युवक को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के टेक्सारी खुर्द गांव निवासी हरछटी का 45 वर्षीय पुत्र दिनेश शुक्रवार की शाम सात बजे पैदल सब्जी लेने जा रहा था। जब वह बहरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने वाहन सहित हिरासत में ले लिया। उधर सरकारी 108 एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा भोपाली ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By