उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनी में शनिवार की दोपहर शराब के धोखे में कीटनाशक दवा पी लेने से युवक की हालत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए हरदों अस्पताल लाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के खगरिया जिला थाना पसरहा निवासी नंदलाल शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र रोहित शर्मा अपने चाचा व अन्य लोगों के साथ किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरैनी गांव में विद्युत हाईटेंशन लाइन का टावर लगाने के कार्य में मजदूरी करता था। बताते हैं कि शनिवार की सुबह लगभग दस बजे उसने शराब के धोखे में कीटनाशक दवा पी लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से हरदों अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By