उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर लोधीगंज ओवर ब्रिज पर बीती रात खड़े कंटेनर में मैकेनिक काम कर रहा था। तभी तेज रफ्तार निकले कंटेनर ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दिया। जिससे मैकेनिक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चन्दनापुर गांव निवासी राम शिरोमणि का 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार जो ट्रक मैकेनिक था। वह बीती रात अपने सहयोगी सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी मदर बख्श के 30 वर्षीय पुत्र रईस के साथ कोतवाली क्षेत्र की नेशनल हाइवे 2 पर लोधीगंज ओवर ब्रिज पर कंटेनर में काम कर रहा था। तभी तेज रफ्तार निकले कंटेनर ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दिया। जिससे खड़ा कंटेनर बैक हो गया ट्रक मैकेनिक राजेश कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो मृतक की पत्नी बीना देवी व दो पुत्र एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल होता रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By