उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे में ट्रांसफार्मर चौराहा के पास विश्व कर्मा परिवार 5 दिनों तक भगवान गणेश की मूर्ति को विराजमान किया गया था। 5 दिनों तक सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना एवं आरती हुई प्रसाद वितरित हुआ। वही शाम के समय भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा था। तथा बच्चों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही थी। शुक्रवार के दिन सुबह श्रदालु भक्तों ने पंडाल से मूर्ति को भिटौरा घाट ले जाने के लिए सैकड़ों श्रदालुओं के आखों में आसूं झलक पड़े। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस फिर आना कहते हुए नम आंखों से विदाई करते हुए महिलाएं और बच्चे अधिक भावुक हुए। धीरे-धीरे डीजे की धुन में भक्ति गीतों में नाचते हुए तथा ढोल बजा के साथ नाचते हुए भक्त एक दूसरे के ऊपर अभी गुलाल उड़ते हुए तथा रास्ते में मिलने वाले भक्तों को प्रसाद वितरित करते हुए ट्रांसफार्मर चौराहा से आगे बस स्टॉप पहुंचे। जहां कई भक्तों ने वाहन को रोक कर जयकारा लगाएं और प्रसाद भी वितरित किया। वाहन के पीछे-पीछे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चे और भक्ति धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बस स्टॉप से आगे कंपोजिट विद्यालय के पास पहुंचे। भिटौरा के बलखंडी घाट जाने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मूर्ति विसर्जन के समय आयोजन सुरेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, कछु सिंह, शिवनारायण विश्वकर्मा, आशु विश्वकर्मा, अनुज विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, बल्लू विश्वकर्मा, छोटू यादव, मंगल कुमार, करण सिंह, राम मनोहर विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा और हिंदू मुस्लिम एकता मंच के नफीस तथा 50 से भी अधिक भक्त मौजूद थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414